दुनिया में किस जगह होती है सबसे अधिक व कम बारिश?

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, दुनिया में एक साल में औसतन सबसे अधिक बारिश मेघालय (भारत) के मौसिनराम में होती है। वहीं, सालाना आधार पर दुनिया में सबसे कम बारिश चिली के अटाकामा रेगिस्तान में होती है। मौसिनराम में सालाना औसतन 11,871 मिलीमीटर बारिश होती है जबकि अटाकामा रेगिस्तान के कुछ क्षेत्रों में बिल्कुल भी बारिश नहीं होती है।

Load More