दुनिया की सबसे सटीक घड़ी का हुआ निर्माण

अमेरिका के नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैंडर्ड्स ऐंड टेक्नोलॉजी ने अब तक की सबसे सटीक एटॉमिक क्लॉक बनाई है जो दशमलव के 19वें स्थान तक समय मापने में सक्षम है। यह 'क्वॉन्टम लॉजिक क्लॉक' क्वॉन्टम कम्प्युटिंग टेक्नीक्स का इस्तेमाल करती है। वैज्ञानिकों ने बताया कि यह क्लॉक अन्य किसी आयन क्लॉक की तुलना में 2.6 गुना अधिक स्थिर है।

Load More