दुनिया में सबसे लंबा नाम किस शख्स का है और इसमें कितने अक्षर हैं?
ह्यूबर्ट ब्लेन वोल्फस्चलेगेलस्टीनहॉसेनबर्गरडॉर्फ सीनियर नाम से मशहूर शख्स के नाम दुनिया में सबसे लंबे नाम का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है और उनके पूरे नाम में कुल 747 अक्षर हैं। उनके नाम में ए से ज़ेड तक हर अक्षर से नाम है। उनका जन्म 1914 में जर्मनी में हुआ था और 1997 में पेंसिल्वेनिया (अमेरिका) में उनका निधन हुआ था।