दुनियाभर में कई यूज़र्स के लिए डाउन हुआ ChatGPT

OpenAI का ChatGPT वैश्विक स्तर पर आउटेज का सामना कर रहा है और हज़ारों यूज़र्स ने इसकी सूचना दी है। OpenAI के स्टेटस पेज में 'कंटेंट लोड नहीं हो पाया' जैसे एरर दिख रहे हैं। यह एक महीने में दूसरा आउटेज है कंपनी ने कहा है कि वह गड़बड़ी को ठीक करने पर काम कर रही है।

Load More