दुनियाभर में पाक को बेनकाब करने के लिए थरूर समेत विभिन्न दलों के 7 नेताओं को मिली ज़िम्मेदारी
ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई की जानकारी देने की खातिर विभिन्न देशों के दौरों के लिए सरकार ने बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने वाले नेताओं के नाम बताए हैं। ये नेता हैं- शशि थरूर (कांग्रेस), रविशंकर प्रसाद (बीजेपी), संजय कुमार झा (जेडीयू), बैजयंत पांडा (बीजेपी), कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके), सुप्रिया सुले (एनसीपी), श्रीकांत शिंदे (शिवसेना)।