दुनियाभर में युद्ध भड़काता है अमेरिका, देशों को आपस में लड़ाकर करता है कमाई: पाकिस्तान
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका को लेकर कहा है, "अमेरिका दुनियाभर में युद्ध भड़काता है…उसके जीडीपी में सैन्य उद्योग का बड़ा हिस्सा है…इसलिए…वह कभी इसे तो कभी किसी और को लड़ाकर कमाई करता है।" आसिफ ने कहा, "यही उसने अफगानिस्तान, सीरिया, मिस्र और लीबिया में किया…पहले ये अमीर देश थे लेकिन आज दिवालिया हो चुके हैं।"