दिन-रात फास्ट फूड खाने से 224 kg का हो गया था अमेरिकी शख्स, एक आदत से घटाए 124 kg
ओहायो (अमेरिका) के 36-वर्षीय रायन ग्रेवेल ने साइकल चलाकर अपना वज़न 124 किलोग्राम कम किया। रायन ने बताया कि 2-साल पहले तक वह ब्रेकफास्ट में मैकडॉनल्ड्स, लंच में टैकोबेल से व डिनर में पिज़्ज़ा खाते थे और उनका वज़न 224 किलोग्राम हो गया था। उन्होंने पहले वॉक करके वज़न घटाने का सोचा लेकिन उन्हें घुटने में परेशानी होने लगी थी।