दिन-रात फास्ट फूड खाने से 224 kg का हो गया था अमेरिकी शख्स, एक आदत से घटाए 124 kg

ओहायो (अमेरिका) के 36-वर्षीय रायन ग्रेवेल ने साइकल चलाकर अपना वज़न 124 किलोग्राम कम किया। रायन ने बताया कि 2-साल पहले तक वह ब्रेकफास्ट में मैकडॉनल्ड्स, लंच में टैकोबेल से व डिनर में पिज़्ज़ा खाते थे और उनका वज़न 224 किलोग्राम हो गया था। उन्होंने पहले वॉक करके वज़न घटाने का सोचा लेकिन उन्हें घुटने में परेशानी होने लगी थी।

Load More