दीपिका पादुकोण की यह रील बनी दुनिया की सबसे ज़्यादा देखी गई रील; रोनाल्डो को पछाड़ा

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक इंस्टाग्राम रील 190 करोड़ व्यूज़ के साथ दुनिया की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली रील बन गई। वहीं, दीपिका की रील ने व्यूज़ के मामले में हार्दिक पंड्या x BGMI (160 करोड़ व्यूज़), फ्लेक्स यॉर न्यू फोन (140 करोड़ व्यूज़) और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 50.3 करोड़+ व्यूज़ वाली रील को पीछे छोड़ दिया है।

Load More