दीपावली पर मिठाइयों की ऑनलाइन बिक्री दोगुनी होकर ₹5,000 करोड़ हुई: FSNM

फेडरेशन ऑफ स्वीट्स ऐंड नमकीन मैन्युफैक्चरर्स के निदेशक फिरोज एच नकवी ने कहा है, "देश में दीपावली पर देश में मिठाइयों की ऑनलाइन बिक्री ₹5,000 करोड़ के आस-पास रही है।" उन्होंने बताया कि देश में पिछले साल मिठाइयों की ऑनलाइन बिक्री करीब ₹2,300 करोड़ रही थी। बकौल नकवी, अगले 5 साल तक मिठाइयों की ऑनलाइन बिक्री में तेज़ी बनी रहेगी।

Load More