दुबई के डॉक्टर ने AI से अपनी नौकरी को बताया खतरा, बोले- चंद सेकेंड में X-ray पढ़ लेता है AI

दुबई के एक पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर मोहम्मद फावज़ी कतरान्जी ने एआई से अपनी नौकरी को खतरा बताया है। डॉक्टर ने एक्स-रे स्टडी के लिए एआई-टूल इस्तेमाल करने के बाद इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा, "मैंने 20+ वर्षों की अपनी स्किल से एक्स-रे से निमोनिया का पता लगाया...और एआई ने चंद सेकेंड में पता लगाया...आपको स्किल विकसित करने की ज़रूरत है।"

Load More