दुबई-नेपाल में नेटवर्क की कमान संभालती थी करीबी नीतू: छांगुर बाबा ने किया कुबूल

एटीएस सूत्रों के मुताबिक, अवैध धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने रिमांड के दौरान कुबूल किया है कि दुबई और नेपाल में उसके गिरोह का सबसे ज़्यादा नेटवर्क है। छांगुर बाबा ने बताया कि इन गिरोहों के नेटवर्क की कमान उसकी करीबी नीतू उर्फ नसरीन संभालती थी। बकौल बाबा, सबने अपनी मर्ज़ी से इस्लाम कुबूल किया।

Load More