दुर्गा पूजा पंडाल में कोलकाता की मॉडल के कपड़े देखकर भड़के लोग, जान से मारने की मिल रही धमकी
कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल में क्रॉप टॉप पहनकर गई एक मॉडल को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स भड़क गए हैं। तस्वीर में मॉडल संग दिख रहीं 2 युवतियों में से एक थाई-हाई स्लिट गाउन जबकि एक डीपनेक ड्रेस में थी। एक यूज़र ने कहा, "मुझे पिछड़ा कहो लेकिन यह घटिया है।" एक यूज़र ने उन्हें हत्या की धमकी दी।