दुर्गम पहाड़ियों से घिरा हुआ बिहार का 'तेलहर झरना' पर्यटकों के लिए बना आकर्षण का केंद्र
कैमूर (बिहार) में मौजूद तेलहर कुंड या तेलहर झरना चारों तरफ से दुर्गम पहाड़ियों से घिरा हुआ है और इसका पानी हमेशा ठंडा रहता है। यह जगह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है क्योंकि 80 मीटर की ऊंचाई से गिरते हुए इस झरने की खूबसूरती, चारों ओर की हरियाली, पंछियों की चहचहाहट पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है।