दुर्भावनापूर्ण प्रयास: फर्ज़ी पत्र के ज़रिए भारतीय सेना में दरार के दावे पर सरकार
प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने इस्लामाबाद वाइब नामक अकाउंट से शेयर किए गए फर्ज़ी पत्र के ज़रिए भारतीय सेना में आंतरिक दरार के दावे को गलत बताया है। पीआईबी ने बताया कि यह भारतीय सशस्त्र बलों की विश्वसनीयता को कम करने का एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास है। पीआईबी ने कहा, "सावधान रहें और असत्यापित दावों को शेयर करने से बचें।"