दिल में कुछ और जुबान पर कुछ: ओबीसी वर्ग से राहुल गांधी की माफी पर मायावती
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा ओबीसी वर्ग से जातिगत जनगणना न करवाने की गलती स्वीकारने और माफी मांगने पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने तंज कसा है। मायावती ने इसे 'घड़ियाली आंसू' करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के 'दिल में कुछ और जुबान पर कुछ' वाली स्वार्थ की राजनीति कोई नई बात नहीं है।