दिल्ली HC ने 'PS-2' कॉपीराइट मामले में एआर रहमान को ₹2 करोड़ चुकाने का दिया आदेश
दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को क्लासिकल सिंगर उस्ताद फैयाज़ वसीफुद्दीन डागर द्वारा दायर कॉपीराइट उल्लंघन के मुकदमे में संगीतकार एआर रहमान के खिलाफ अंतरिम आदेश पारित कर कहा कि 'पोन्नियिन सेलवन-2' का गाना 'वीरा राजा वीरा' डागर की 'शिव स्तुति' से 'समान' है। कोर्ट ने रहमान और प्रोडक्शन कंपनी को रजिस्ट्री में ₹2 करोड़ जमा करने का निर्देश दिया है।