दिल्ली HC ने कॉपीराइट मामले में एआर रहमान के खिलाफ अंतरिम आदेश पर 23 मई तक लगाई रोक

दिल्ली हाईकोर्ट ने संगीतकार एआर रहमान के खिलाफ कॉपीराइट के मामले में दिए गए एकल जज के अंतरिम आदेश पर 23 मई तक रोक लगा दी है। एकल जज ने आदेश दिया था कि 'पोन्नियन सेलवन 2' के गाने 'वीरा राजा वीरा' में नए स्लाइड जोड़कर मूल रचनाकारों नासिर फैयाज़ुद्दीन डागर और उस्ताद एन ज़हीरुद्दीन डागर को श्रेय दिया जाए।

Load More