दिल्ली-अमृतसर शताब्दी ट्रेन में नहीं जोड़ा गया एग्ज़ीक्यूटिव कोच, फंसे यात्री
दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फंसी रही क्योंकि ट्रेन का एग्ज़ीक्यूटिव कोच नहीं जोड़ा गया था। ट्रेन को सुबह 7 बजे रवाना होना था और देरी होने के कारण यात्री नाराज़ दिखे। रेलवे अधिकारियों ने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि कोच को लॉजिस्टिकल की गलती के कारण ट्रेन से नहीं जोड़ा गया था।