दिल्ली एचसी ने ANI के कॉपीराइट के दावों पर चैट-GPT की पैरेंट कंपनी OpenAI को किया तलब
दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई के कॉपीराइट के दावों पर चैट-जीपीटी की पैरेंट कंपनी ओपन-एआई को तलब किया है। एएनआई का आरोप है कि ओपन-एआई ने उसकी सामग्री को बिना अनुमति के चैट-जीपीटी को ट्रेन करने लिए इस्तेमाल किया। इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी ओपन-एआई पर बिना अनुमति के उसकी सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।