दिल्ली-एनसीआर में आई भयानक आंधी, नमो भारत स्टेशन की छत की टिन उड़ी
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को भयानक आंधी आई और बारिश भी हुई। आंधी से दिल्ली के न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन की छत की टिन उड़ गई जिसका वीडियो सामने आया है। आंधी के साथ हुई बारिश के कारण कई जगह ट्रैफिक जाम भी लग गया। इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ बारिश हुई थी।