रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान में तनाव के चलते रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली करीब 100 उड़ानें रद्द कर दी गईं। बकौल रिपोर्ट्स, दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वाली 52-घरेलू, 44 आने वाली और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को रद्द किया गया। देश के उत्तरी और पश्चिमी भागों में कम-से-कम 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।