दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 6 किलो कोकेन, सॉफ्ट टॉयज़ में छिपाकर लाए गए थे 270 कैप्सूल

दिल्ली एयरपोर्ट पर सीबीआई ने गुरुवार को भारतीय मूल के एक जर्मन नागरिक को 6 किलो कोकेन के साथ पकड़ा। दोहा (कतर) से आया यह शख्स 2 सॉफ्ट टॉयज़ में कोकेन के 270 कैप्सूल छिपाकर ला रहा था। पकड़ी गई कोकेन की कीमत ₹30 करोड़ आंकी गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

Load More