दिल्ली के अस्पताल ने रोबोटिक सर्जरी से निकाला दुनिया का सबसे बड़ा अड्रीनल ट्यूमर

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ने रोबोटिक सर्जरी के ज़रिए एक 36 वर्षीय महिला के शरीर से 18.2x13.5cm का अड्रीनल ट्यूमर निकाला है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप बंसल के मुताबिक, यह दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा अड्रीनल ट्यूमर है और ट्यूमर पेट के अंदर इंफीरियर वेना कावा, लीवर और दाईं किडनी पर असर डाल रहा था।

Load More