दिल्ली के कई स्कूलों को मिले बम की धमकी वाले ईमेल कहां से भेजे गए हैं व उनमें क्या लिखा है?
एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कई स्कूलों को मिले बम की धमकी वाले ईमेल्स का आईपी एड्रेस जर्मन नेटवर्क की ओर संकेत कर रहा है और ईमेल अकाउंट भी जर्मनी के प्रोवाइडर का है। धमकी भरे मेसेज में लिखा है, "विस्फोटक डिवाइसेज़ बैग में छिपाए गए हैं...और क्लासरूम्स के पास रखे गए हैं...तुम सबको अपने पापों की सज़ा मिलेगी।"