दिल्ली की निदा खान धर्म परिवर्तन कर बनी 'वेदिका सिसोदिया', बताई वजह
दिल्ली की रहने वाली निदा खान नामक महिला ने हिंदू धर्म अपना लिया है और अपना नाम बदलकर 'वेदिका सिसोदिया' कर लिया है। महिला ने कहा कि पति और अन्य लोगों के उत्पीड़न से तंग आकर उसने सनातन धर्म का रुख किया। हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारी गौरव सिसोदिया और उनकी पत्नी रेखा सिसोदिया ने वेदिका को गोद लिया है।