दिल्ली को मिला पहला हाइब्रिड कोर्टरूम, AI की मदद से बोलते ही दर्ज हो सकेगा बयान
दिल्ली के तीस हज़ारी कोर्ट में शुक्रवार को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 'स्पीच टू टेक्स्ट' की सुविधा से लैस एक हाइब्रिड कोर्टरूम का उद्घाटन हुआ। इसमें एआई की मदद से अब गवाह के बोलने पर उसका बयान कंप्यूटर पर अपने आप दर्ज हो सकेगा। इससे समय की बचत होगी और जजों व कर्मचारियों की कार्यक्षमता में भी बढ़ोतरी होगी।