दिल्ली के ज़ू में एक सींग वाले गैंडे 'धर्मेंद्र' की हुई मौत

दिल्ली के ज़ू में लाए गए एक सींग वाले नर गैंडे 'धर्मेंद्र' की अप्राकृतिक मौत हो गई है। ज़ू के डायरेक्टर संजीत कुमार के अनुसार, 'धर्मेंद्र' गुरुवार सुबह बाड़े में मृत पाया गया। बकौल कुमार, सितंबर 2024 को 'धर्मेंद्र' को असम से यहां लाया गया था और 11-वर्षीय 'धर्मेंद्र' को स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या नहीं थी।

Load More