दिल्ली में ₹20 लाख में फ्लैट, 25% तक डिस्काउंट; पास में हैं रेलवे और मेट्रो स्टेशन

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 'अपना घर आवास योजना 2025' के तहत लोकनायक पुरम में 42 से 44.46 वर्ग मीटर के 1 बीएचके वाले 150 फ्लैट्स की बिक्री शुरू की है। इन फ्लैट्स पर 25% का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इनकी कीमत ₹20.24-21.35 लाख के बीच रहेगी। फ्लैट्स के पास रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, सीएनजी पंप भी हैं।

Load More