दिल्ली में 25 मई तक हुई सर्वाधिक बारिश, पिछले कई साल के मई माह का टूटा रिकॉर्ड: रिपोर्ट
'इंडिया टुडे' के मुताबिक, दिल्ली में 25 मई तक रिकॉर्ड तोड़ सर्वाधिक 186.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मई में हुई बारिश ने मई-2008 में 165 मिमी की उच्चतम वर्षा के रिकॉर्ड को तोड़ा है। मई महीने में बारिश के अन्य रिकॉर्डों में 2021 में 144.8 मिमी, 2002 में 129.3 मिमी और 2023 में 111 मिमी बारिश शामिल हैं।