दिल्ली में 56 वर्षीय महिला के यूटरस से निकाला गया 18.5 किलो का फाइब्रॉएड, हो रही थीं ये दिक्कतें
दिल्ली के बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में डॉक्टरों ने एक 56-वर्षीय महिला के यूटरस से लगभग 5 नवजात शिशुओं के वज़न के बराबर 18.5 किलोग्राम का फाइब्रॉएड सफलतापूर्वक निकाला है। मरीज़ 6 साल से इससे पीड़ित थी। अस्पताल के मुताबिक, "ट्यूमर के चलते महिला के मूत्राशय, आंत और मूत्रवाहिनी पर दबाव पड़ रहा था...उसे चलने-फिरने में परेशानी हो रही थी।"