दिल्ली में MCD के स्वीमिंग पूल में डूबने से 6 साल के बच्चे की हुई मौत
पीतमपुरा (दिल्ली) स्थित एमसीडी के स्वीमिंग पूल में डूबने से एक 6-वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। परिवार ने मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां लाइफ गार्ड और सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। बच्चा अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी और वह अपने ननिहाल में रहता था।