दिल्ली में अमेरिकी नागरिकों से लूटपाट करने वाले 2 आरोपी मुठभेड़ के बाद हुए गिरफ्तार
दिल्ली में 2 अमेरिकी नागरिकों से कथित तौर पर लूटपाट और उनपर चाकू से हमला करने वाले 2 आरोपियों को रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बकौल पुलिस, मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के दाहिने पैर में गोली लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों ने अमेरिकी महिला का मोबाइल फोन छीन लिया था।