दिल्ली में इमारत में आग लगने के बाद बालकनी से कूदे शख्स व उसके 2 बच्चों की हुई मौत

द्वारका (दिल्ली) में मंगलवार को शब्द अपार्टमेंट की 7वीं मंज़िल पर आग लगने के बाद जान बचाने के लिए फ्लैट की बालकनी से कूदे एक शख्स (35) व उसके बेटा-बेटी की आईजीआई अस्पताल में मौत हो गई। बकौल पुलिस, दोनों बच्चों की उम्र 10 साल थी। फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है।

Load More