दिल्ली में किन जगहों पर उपलब्ध होंगे DDA के 7,500 फ्लैट्स?

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा लॉन्च की गई 'अपना घर आवास योजना-2025' के तहत कुल 7,500 फ्लैट्स की बिक्री की जानी है। डीडीए के अनुसार, ये फ्लैट्स दिल्ली के सिरसपुर, लोकनायकपुर और नरेला के सेक्टर के ए1-ए4, सेक्टर-जी2, सेक्टर-जी7 व सेक्टर-जी8 में उपलब्ध होंगे। इनमें सबसे अधिक नरेला के पॉकेट-11 सेक्टर-जी7 में 1375 फ्लैट्स उपलब्ध होंगे।

Load More