दिल्ली में कॉल सेंटर की पूर्व कर्मी ने 'मास्टर चाबी' से कई घरों में की चोरी, हुई अरेस्ट
दिल्ली पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 50 'मास्टर चाबी' बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक, महिला ने इन चाबियों का इस्तेमाल कर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बंद घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि महिला मणिपुर की रहने वाली है और पहले कॉल सेंटर में काम करती थी।