दिल्ली में किसी झुग्गी-झोपड़ी पर नहीं चलेगा बुलडोज़र, भ्रामक खबर फैलाई गई: CM रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को झुग्गी-बस्तियों के निरीक्षण के दौरान कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी-झोपड़ी बुलडोज़र चलाकर नहीं तोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार झुग्गीवासियों के लिए नालियों, पार्कों व शौचालयों समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराएगी। सीएम के मुताबिक, साज़िश के तहत वॉट्सऐप ग्रुप पर झुग्गियां तोड़ने की भ्रामक खबरें फैलाई गई हैं।