दिल्ली में टूरिस्ट बस में मिला 32 वर्षीय शख्स का शव
नंद नगरी (दिल्ली) में सोमवार को एक टूरिस्ट बस से 32-वर्षीय शख्स का शव मिला। जानकारी के मुताबिक, शव आंशिक रूप से सड़ चुका था व मृतक की पहचान बस के हेल्पर के रूप में हुई है। बॉडी सीढ़ियों के पास औंधे मुंह पड़ी थी व मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।