दिल्ली में धुआं छाया हुआ है, अब तो पंजाब में पराली भी नहीं जल रही: AQI खराब होने पर AAP
दिल्ली में गुरुवार को एक्यूआई 200 के पार जाने पर 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "पूरी दिल्ली के ऊपर धुआं छाया हुआ है...ना हवा साफ है और ना यमुना साफ है...।" उन्होंने कहा, "अब तो पंजाब में पराली भी नहीं जल रही कि आप (बीजेपी) उसके ऊपर दोष डाल दें...इसे लेकर दिल्ली सरकार चुप है, उन्हें जवाब देना चाहिए।"