दिल्ली में पेड़ गिरने से टूटा बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से 2 लोगों की हुई मौत

आरके पुरम (दिल्ली) के सेक्टर-1 में बिजली का तार टूटने से करंट फैल गया जिसकी चपेट में आने से 2 लोगों व एक आवारा कुत्ते की मौत हो गई है। घटना एक ढाबे के बाहर हुई जिसके मालिक ने बताया कि आंधी-बारिश के चलते पेड़ गिरने से तार टूटा था। बिहार निवासी दोनों मृतक इसी ढाबे में काम करते थे।

Load More