दिल्ली में पति की हत्या करने वाली महिला और प्रेमी देवर की इंस्टाग्राम चैट आई सामने

दिल्ली में पति की हत्या करने वाली महिला और प्रेमी देवर की इंस्टाग्राम चैट सामने आई है। महिला ने पति को खाने में नींद की 15 गोलियां देने के बाद प्रेमी से कहा था, "तीन घंटे हो गए...मौत नहीं हुई।" प्रेमी के और दवा देने के लिए कहने पर उसने लिखा था, "उसका मुंह नहीं खोल पा रही हूं...तुम आओ।"

Load More