दिल्ली में फ्लैट के अंदर फंदे से लटके मिले भाई-बहन के शव
दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रविवार सुबह किराए के फ्लैट में एक भाई-बहन के शव फंदे से लटके मिले। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 32-वर्षीय वीरेश कुमार और उनकी बहन चिंकी (30) के रूप में हुई है। बकौल पुलिस, मौत को कुछ दिन बीत चुके हैं और फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।