दिल्ली में युवती ने काटी हाथ की नस, खून देखकर उसके प्रेमी की 'कार्डियक अरेस्ट' से हुई मौत
'टीओआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के अस्पताल में 23-वर्षीय युवक की कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है। युवक की प्रेमिका ने झगड़े के बाद हाथ की नस काट ली थी। इसके बाद युवक प्रेमिका के घर पहुंचा और अस्पताल लेकर गया जहां नर्स को घटना के बारे में बताते हुए वह खून देखकर गिर पड़ा।