दिल्ली में रह रहे 5,000 पाकिस्तानी, IB ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने दिल्ली में रहने वाले लगभग 5,000 पाकिस्तानी नागरिकों की सूची पुलिस को सौंपी है। एक अधिकारी ने कहा कि सूची सत्यापन के लिए संबंधित ज़िलों को सौंप दी गई है और पाकिस्तानी नागरिकों से अपने देश लौटने को कहा गया है। बकौल अधिकारी, मध्य और उत्तर पूर्व ज़िलों में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी रह रहे हैं।