दिल्ली में विधवा पेंशन योजना का लाभ ले रहीं 60,000 महिलाएं अयोग्य घोषित, ज़िंदा मिले पति

दिल्ली में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से किए गए सर्वे में पेंशन (विधवा) योजना का लाभ ले रहीं 60,000 महिलाएं अयोग्य पाई गई हैं। अफसरों के मुताबिक, कई महिलाएं पति के ज़िंदा रहते हुए भी गलत ढंग से विधवा पेंशन ले रही थीं। वहीं, कुछ विधवाओं ने दोबारा शादी की लेकिन अपने नाम लिस्ट से नहीं हटवाए।

Load More