दिल्ली में व्यापारियों ने बुलाई बैठक, तुर्किये व अज़रबैजान के बॉयकॉट पर होगी चर्चा
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीऐआईटी) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख व्यापारी नेताओं की एक राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इस कॉन्फ्रेंस में पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का समर्थन करने के कारण तुर्किये और अज़रबैजान के साथ व्यापारियों द्वारा सभी वस्तुओं का आयात-निर्यात व्यापार बंद किए जाने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।