दिल्ली में शादी से पहले मंगेतर की जासूसी करा रहे लोग, धोखा खाने का है डर: रिपोर्ट
'हिन्दुस्तान' के मुताबिक, दिल्ली में लोग शादी से पहले मंगेतर की जासूसी करा रहे हैं ताकि वे धोखे व झूठे वादों से बच सकें। बकौल रिपोर्ट, दिल्ली में प्री और पोस्ट वेडिंग इंवेस्टिगेशन के मामले पिछले एक साल में तकरीबन 40% बढ़े हैं। प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसियों के मुताबिक, ऑनलाइन जुड़ने वाले रिश्तों में ज़्यादातर लोग धोखा खा रहे हैं।