दिल्ली में स्पाइसजेट ने यात्री का चेक-इन बैग खोया, करना होगा ₹2 लाख का भुगतान
दिल्ली राज्य उपभोक्ता आयोग ने स्पाइसजेट एयरलाइन पर एक यात्री के चेक-इन बैग को खोने पर ₹2 लाख का आर्थिक दंड लगाया है। 2013 में यात्री के अपने परिवार संग नेपाल से दिल्ली लौटते समय एयरलाइन ने उसका बैग खो दिया था। इसके बाद एयरलाइन ने यात्री को ₹200/किलोग्राम के हिसाब से ₹3,000 का मुआवज़ा देने की पेशकश की थी।