दिल्ली में हुआ ट्रिपल मर्डर, मां-बाप और बेटी की चाकू से गोदकर की गई हत्या
दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में घर में माता-पिता और उनकी बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि वारदात के समय परिवार का चौथा सदस्य (बेटा) टहलने के लिए गया था। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि जब वह घर आया तो माता-पिता और बहन के शव पड़े हुए थे।