दिल्ली-मुंबई समेत कई एयरपोर्ट्स पर जांच में निकली खामियां, DGCA बोला- 7 दिन में सुधारें
अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद डीजीसीए द्वारा मुंबई, दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट्स में की गई जांच में खामियां मिली हैं। कुछ एयरपोर्ट पर ऑब्स्ट्रक्शन लिमिटेशन डेटा अपडेट ना होना, टायर घिसने से उड़ानें लेट होना व एयरक्रॉफ्ट सिस्टम की खामियों के लॉगबुक में ना होने जैसी कमियां मिली हैं। डीजीसीए ने इन्हें 7 दिन में सुधारने का आदेश दिया है।