दिल्ली मेट्रो में पटरी पर बच्चे से करवाया पेशाब, वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा

दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर पटरियों पर अपने बेटे को पेशाब कराते शख्स का वीडियो सामने आया है। X पर वीडियो शेयर करने वाले ने लिखा, "ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर शौचालय गंदे होते हैं, समझ आता है...लेकिन मेट्रो स्टेशन पर तो शौचालय होते हैं।" एक यूज़र ने लिखा, "बाप ने सिखा दिया...अब जीवनभर...यूंही सार्वजनिक जगहों को गंदा करेगा।"

Load More